नेशनल
विदेश न्यूज़
राजनीती
खेल कूद
Latest News
T20 Women World Cup: हरमनप्रीत कौर के लिए फाइनल बेहद खास
आईसीसी टी-20 महिला वर्ल्ड कप का खिताबी मुकाबला 8 मार्च को मेलबर्न में भारत और मेजबान ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। यह खिताबी मुकाबला टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर के लिए बेहद खास है।
इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच बारिश से धुलने के बाद भारतीय टीम को आईसीसी टी-20 महिला वर्ल्ड कप-2020 के फाइनल का टिकट मिल गया। उसके बाद मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ही खेले गए वर्षा बाधित दूसरे सेमीफाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका को डकवर्थ-लुइस नियम के तहत पांच रन से हराकर फाइनल के लिए क्वॉलिफाइ किया। दोनों टीमों के बीच खिताबी मुकाबला 8 मार्च को मेलबर्न में खेला जाएगा, जो भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर के लिए बेहद खास होगा।
सबसे रोचक बात यह है कि 8 मार्च को ही टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर का जन्मदिन भी है। वह इस दिन 31 वर्ष की हो जाएंगी।
हरमनप्रीत कौर अपने जन्मदिन पर किसी भी आईसीसी टूर्नमेंट के फाइनल में कप्तानी करने वाली दुनिया की पहली कप्तान होंगी। उनसे पहले किसी महिला या पुरुष टीम के कप्तान को यह मौका नसीब नहीं हुआ है।
अनुपम खेर ने Coronavirus से बचने के लिए दिया सुझाव
नई दिल्ली: दुनिया की जहां कोरोना वायरस (Coronavirus) ने नींद उड़ा रखी है. वहीं भारत में भी अब कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है. बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) ने कोरोना वायरस को लेकर एक ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अनुपम खेर ने वायरस से बचने का सुझाव भी दिया है. अनुपम खेर (Anupam Kher Twitter) का वीडियो इंटरनेट पर अब तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक्टर कह रहे हैं, "मेरे दोस्तों, दुनिया में कोरोना वायरस के इस वातावरण में, मुझे लगता है कि एक-दूसरे से मिलते वक्त हाथ ना मिलाए, बल्कि भारतीय परंपरा को अपनाए और नमस्ते करें, इससे आपको कोई इंफेक्शन नहीं होगा और आप इससे बचेंगे. यह केवल एक सुझाव है."
अनुपम खेर (Anupam Kher) ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "बहुत से लोग कह रहे हैं कि इस इंफेक्शन से बचने के लिए बार-बार हाथ धोएं. मैं ऐसा करता हूं, लेकिन मैं लोगों को सुझाव देना चाहूंगा कि इस वायरस से बचने के लिए और ग्रीटिंग के लिए भारतीय परंपरा का पुराना तरीका अपनाएं,'नमस्ते' कहकर." अनुपम खेर का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पर खूब कमेंट भी कर रहे हैं.
कमलनाथ सरकार में सियासी उठापटक
भोपाल: मध्यप्रदेश में कमलनाथ की अगुवाई वाली 15 महीने पुरानी कांग्रेस सरकार में सियासी उठापटक जारी है. कुछ विधायकों के गुरुग्राम के एक होटल में होने की खबरों के बाद कमलनाथ सरकार पर एक बार फिर मुश्किलों में घिर गई है. रातभर चले इस सियासी उठापटक के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने कुछ विधायकों को बाहर निकाल लेने की बात कही है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि हमें लगता है कि होटल में 10-11 विधायक थे, जिनमें 6 विधायक कांग्रेस कैंप में लौट आए हैं. दिग्विजय के मुताबिक, बाकी के 4 विधायकों को बीजेपी ने बेंगलुरु भेज दिया है लेकिन वो सभी भी लौट आएंगे. जो विधायक होटल पहुंचे थे, उनमें कांग्रेस के 4 विधायक थे. इसके अलावा बीएसपी और समाजवादी पार्टी के भी विधायक थे. दिग्विजय सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश की सरकार सुरक्षित थी, है और रहेगी.
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी से निष्कासित विधायक रमाबाई को होटल से बाहर निकाल लिया गया हैं. मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री और कांग्रेस नेता नेता जीतू पटवारी और जयवर्धन सिंह गुरुग्राम के मानेसर स्थित आईटीसी होटल से रमाबाई के साथ निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं. कल दिग्विजय सिंह गुड़गांव के उस होटल में पहुंचे थे जहां इन विधायकों को रखा गया था लेकिन उन्हें विधायकों से मिलने नहीं दिया गया. इससे पहले कहा जा रहा था कि होटल में आठ विधायक मौजूद हैं.
MNS नेता पर दलित को धमकाने का लगा आरोप
औरंगाबाद: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) नेता हर्षवर्धन जाधव के खिलाफ महाराष्ट्र के औरंगाबाद शहर स्थित पान की एक दुकान के मालिक को कथित तौर पर धमकाने के लिए एक मामला दर्ज किया गया है. यह जानकारी पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को दी. पूर्व विधायक ने यद्यपि अपने खिलाफ शिकायत के लिए शिवसेना को जिम्मेदार ठहराया.अधिकारी ने शिकायतकर्ता के हवाले से बताया कि शिकायतकर्ता नितिन रतन दाभाड़े (30) ने पुलिस को बताया कि उसने शहर के क्रांतिनगर क्षेत्र में पान की एक अस्थायी गुमटी लगायी है. अधिकारी ने बताया कि दाभाड़े ने पुलिस को बताया है कि जाधव शनिवार को वहां आये और उससे गुमटी हटाने के लिए कहा. दाभाड़े ने यह भी आरोप लगाया कि जाधव ने उसके खिलाफ अभद्र शब्दों का इस्तेमाल किया और उसे मार डालने की धमकी दी.
उन्होंने बताया कि जाधव के खिलाफ क्रांति चौक पुलिस थाने में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार रोकथाम) कानून के प्रावधानों के तहत एक मामला दर्ज कर लिया गया है. विधानसभा में औरंगाबाद जिले के कन्नड सीट का पूर्व में प्रतिनिधित्व कर चुके जाधव ने 2018 में शिवसेना छोड़ दी थी, वह मराठाओं, धनगर और मुसलमानों के लिए आरक्षण के मुद्दे पर पार्टी नेतृत्व से नाराज थे. जाधव ने पिछले वर्ष का राज्य विधानसभा चुनाव एक निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर लड़ा था और शिवसेना के उदय सिंह राजपूत से हार गए थे. सम्पर्क किये जाने पर हाल में मनसे में शामिल हो गए जाधव ने आरोप लगाया कि उनके खिलाफ शिकायत के पीछे शिवसेना है.
चुनावी रैली में कम भीड़ देख डोनाल्ड ट्रंप को याद आया पीएम मोदी के साथ अहमदाबाद में हुआ इवेंट
साउथ कैरोलिना: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) हाल ही में दो दिवसीय यात्रा पर भारत आए थे. ट्रंप के साथ उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप, बेटी इवांका ट्रंप और दामाद जेरेड कुशनेर भी थे. ट्रंप परिवार अपनी भारत यात्रा को भुलाए नहीं भूल पा रहा है. मेलानिया लगातार भारत यात्रा के दौरान ली गई तस्वीरें सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर कर रही हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति के जेहन से भी भारत दौरे की छाप नहीं मिट रही है. बीते दिन उन्होंने अमेरिका के साउथ कैरोलिना में एक जनसभा को संबोधित किया. सभा में कम लोग देखकर ट्रंप को भारत यात्रा की याद आ गई. उन्होंने सभा में मोटेरा स्टेडियम में आयोजित 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम में आए लोगों के हुजूम का जिक्र किया. इतना ही नहीं, उन्होंने सभा में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की भी जमकर तारीफ की.
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, 'मैं भारत के प्रधानमंत्री मोदी के साथ था. वो अच्छे इंसान हैं, जिन्हें भारत की जनता प्यार करती है. हमने वहां मजेदार चीजें कीं. वहां (मोटेरा स्टेडियम) बहुत ज्यादा लोग थे. सामान्य तौर पर मैं अपनी जनसभा के बारे में बात करता हूं क्योंकि जितने लोग मेरी सभा में आते हैं, उतने लोग किसी और की सभा में नहीं होते. वहां के बाद अब मैं यहां आ रहा हूं. यहां 140 या 50 या 60000 लोग हैं और मैं यहां आ रहा हूं.'
MS Dhoni की हुई IPL में धमाकेदार वापसी
Chennei: म.एस. धोनी (MS Dhoni) काफी समय से क्रिकेट ग्राउंड से दूर हैं. लेकिन फैन्स के लिए गुड न्यूज ये है कि वो आईपीएल में खेलते नजर आने वाले हैं. जिसके लिए वो चेन्नई पहुंच चुके हैं. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) 29 मार्च से शुरू होने वाला है. धोनी (MS Dhoni) आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के लिए खेलते हैं. धोनी इस टीम के कप्तान भी हैं. धोनी जैसे ही सीएसके के कैम्प के लिए चेन्नई पहुंचे तो उनका शानदार स्वागत किया गया. माही आज से आईपीएल के लिए प्रैक्टिस करते दिखाई देंगे.
चेन्नई पहुंचने से पहले वो अपनी खास दोस्त और हेयर स्टाइलिस्ट सपना भावनानी से मिले और न्यू हेयरकट लिया. उन्होंने धोनी की वापसी पर लिखा, ''मेरे दोस्त बहुत खुशी होगी तुम्हें आईपीएल में देखते खेलते हुए. चेन्नई हम आ रहे हैं.'' सूत्रों की मानें तो धोनी एक मार्च को कैंप में प्रैक्टिस करेंगे. दो हफ्ते प्रैक्टिस करने के बाद वो 4-5 दिन की छुट्टी लेंगे और आईपीएल के शुरू होने से पहले वो फिर ज्वाइन कर लेंगे.
Most read
Get Updates
Subscribe our newsletter to get the last update into your inbox!
hate spammers, and never spam