बाबासाहब आंबेडकर के "राजगृह" पे तोड़फोड़, लोगो में काफी आक्रोश - उठी कार्यवाई की मांग
मुंबई: भारत संविधान निर्माता तथा भारतरत्न डॉ. भीमराव रामजी अंबेडकर के महाराष्ट्र मुंबई दादर स्थित आवास ‘राजगृह’ पर तोड़फोड़ की घटना सामने आई है। बदमाशों ने गार्डन और बरामदे में तोड़फोड़ करके काफी उथल-पुथल मचाई है। पूरी वारदात CCTV कॅमेरे में कैद हुई है।
संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के मुंबई स्थित इस आवास ‘राजगृह’ में अब उनके वंशज प्रकाश अंबेडकर और आनंदराज अंबेडकर रहते हैं।
घटना के बाद ए एन आई को बयान देते हुए प्रकाश आंबेडकर कहते हैं-‘ये सच है कि दो लोग राजगृह आए थे और उन्होंने अन्य सामान के साथ सीसीटीवी तोड़ने का भी प्रयास किया. पुलिस ने इसपर तुरंत संज्ञान लिया.'
राज्यातील सर्व आंबेडकरवाद्यांनी शांतता राखावी. 'राजगृह' आपल्या सर्वांसाठी आदराचे ठिकाण आहे. माझे आपल्या सर्वांना आवाहन आहे की, आपण शांतता राखावी. pic.twitter.com/P31MTvJhb4
— Prakash Ambedkar (@Prksh_Ambedkar) July 7, 2020
सभी पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जांच भी कर रहे हैं. उन्होंने अपना काम अच्छे से किया है. तबतक मैं सभी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं और कृप्या लोग राजगृह के निकट एकत्रित न हों.’
तोड़फोड़ की घटना की खबर मिलते ही राजनीतिक महकमे में भी हलचल मच गई है। घटना पर संज्ञान लेते हुए महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा- मामले की जांच करने की जिम्मेदारी पुलिस को दे दी गई है, दोषियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाएगा।
महामानव डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर यांच्या दादर येथील निवासस्थान राजगृह येथे झालेल्या निंदनीय हल्ल्यानंतर राज्य सरकारने या राष्ट्रीय वारशास 24x7 पोलिस संरक्षण देण्याचा निर्णय घेतला आहे.#RajgruhaOurPride pic.twitter.com/OdEmOrBuNm
— ANIL DESHMUKH (@AnilDeshmukhNCP) July 8, 2020