
शुक्रवार को पुंछ एरिया में पाकिस्तान की ओर से लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) पर संघर्ष विराम उल्लंघन करते हुए अंधाधुंद गोलीबारी की जिसमे देश के 4 सुरक्षाकर्मी सहित 8 लोगों की जान चली गई है. भारतीय सेना ने इसका मुंहतोड़ जवाब देते हुए पाकिस्तान आर्मी के 7 से 8 सैनिक मार गिराए हैं, जबकि करीब दर्जभनर पाकिस्तानी सैनिक घायल हुए हैं. भारतीय सैन्य सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है. भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तान के कई बैंकर और लॉन्च पैड भी तबाह कर दिए हैं, जिसमे पाकिस्तानी बंकर्स को तबाह करने का एक वीडियो भी जारी किया गया है.
#WATCH | 7-8 Pakistan Army soldiers killed, 10-12 injured in the retaliatory firing by Indian Army in which a large number of Pakistan Army bunkers, fuel dumps, and launch pads have also been destroyed: Indian Army Sources pic.twitter.com/q3xoQ8F4tD
— ANI (@ANI) November 13, 2020
जम्मू कश्मीर के उड़ी सेक्टर में विभिन्न स्थानों के अलावा, बांदीपुरा जिले के गुरेज सेक्टर और कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में भी संघर्ष विराम के उल्लंघन की सूचना मिली है. एक रक्षा प्रवक्ता ने यह भी बताया कि, सेना ने घुसपैठ की एक कोशिश को विफल कर दिया है. केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास संघर्ष विराम का उल्लंघन कर घुसपैठ के लिए मदद की जा रही थी.
भारतीय सेना के सूत्रों के मुताबिक जवाबी कार्रवाई में भारत ने पाकिस्तान के सात जवान मार गिराए हैं. मारे गए पाकिस्तानी जवानों में 2-3 एसएसजी कमांडर भी शामिल हैं. भारतीय सेना के मुताबिक पाकिस्तान की तरफ से उकसावे की हरकत की शुरुआत की गई. पाकिस्तान ने उरी से लेकर गुरेज तक के क्षेत्रों में सीजफायर का उल्लंघन किया जिसका मुंहतोड़ जवाब भारतीय सेना दे रही है. भारतीय सेना ने पाकिस्तान के बंकर भी तबाह किए हैं.
बताया जा रहा है पाकिस्तान की तरफ से शुक्रवार को किए गए सीजफायर उल्लंघन में पहले बीएसएफ एसआई राकेश डोवाल शहीद हुए इसके बाद सेना के दो अन्य जवान भी इस गोलाबारी में मारे गए. वहीं, तीन आम नागरिकों के मारे जाने की भी खबर है. एक अन्य नागरिक की हालत गंभीर बताई जा रही है. उधर पुंछ में भी सेना के दो जवान और पांच आम नागरिक घायल हुए हैं. पाकिस्तान की तरफ से किए गए सीजफायर में पुंछ इलाके में कुल सात लोग घायल हुए हैं.
राहुल गांधी ने इस घटना को लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है ''पाकिस्तान जब भी सीज़फ़ायर का उल्लंघन करता है, उसका डर व कमज़ोरी और भी साफ़ हो जाते हैं. त्योहार पर भी अपने परिवारों से दूर, भारतीय सेना के जवान हमारे देश की सुरक्षा में डटे हैं और पाकिस्तान के घृणित मंसूबों को ध्वस्त कर रहे हैं. सेना के हर जवान को मेरा सलाम.''
पाकिस्तान जब भी सीज़फ़ायर का उल्लंघन करता है, उसका डर व कमज़ोरी और भी साफ़ हो जाते हैं।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 13, 2020
त्योहार पर भी अपने परिवारों से दूर, भारतीय सेना के जवान हमारे देश की सुरक्षा में डटे हैं और पाकिस्तान के घृणित मंसूबों को ध्वस्त कर रहे हैं।
सेना के हर जवान को मेरा सलाम।